Siwan में करीब 50 लाख रूपये का शराब जब्त, दो गिरफ्तार

Siwan

सिवान: बिहार में शराब बंदी है लेकिन इसके बावजूद इसके राज्य में अवैध रूप से शराब की तस्करी का सिलसिला जारी है। सिवान पुलिस ने एक ट्रक से लाखों का शराब जब्त किया है। सिवान पुलिस ने गुठनी श्रीकलपुर चेकपोस्ट से एक दस चक्का ट्रक से करीब 50 लाख रूपये मूल्य का अवैध शराब जब्त किया है। पुलिस ने ट्रक से भूसी के नीचे से 565 कार्टून शराब के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार तस्कर राजस्थान के संदीप सिंह और सावर मीणा के रूप में की गई। मामले में उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक से सिवान भारी मात्रा में शराब लाई जा रही है। सूचना के आधार पर गुठनी श्रीकलपुर चेकपोस्ट पर वाहन जांच शुरू कर दी। इसी दौरान एक ट्रक चेकपोस्ट पर आया जिसकी जांच के दौरान ट्रक के ड्राइवर ने बताया कि ट्रक में भूसी लदा है। ट्रक की स्कैनर जांच में भूसी के नीचे से शराब बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने चालक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि ट्रक में भूसी के नीचे करीब 565 कार्टून में पचास लाख रूपये से अधिक का शराब जब्त किया गया है। शराब चंडीगढ़ निर्मित है। चालक और उपचालक से पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्हें यह ट्रक उत्तर प्रदेश से बिहार लाने के लिए मिला था। उन्हें जिनलोगों ने यह ट्रक दिया उन्होंने केवल अपना मोबाइल नंबर दिया था। पुलिस ने ट्रक समेत शराब को जब्त कर दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों को जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें- Minister Neeraj Bablu ने नीट मामले में राजद पर किया हमला, कहा…

https://youtube.com/22scope

चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Siwan Siwan Siwan

Siwan

Share with family and friends: