KIDZAPPY के वार्षिक उत्सव में नन्हे बच्चों ने मन मोहा

KIDZAPPY

Ranchi : Kidzappy प्ले स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस उत्सव में Playgroup से KG तक के बच्चों ने वार्षिक उत्सव में बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ Chief Guest Dr. Anant Kumar और Founder Mr. Shantanu Bhaduri ने प्रदीप जलाकर किया। वार्षिक उत्सव में छात्रों के अभिभावक भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

KIDZAPPY : बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रोग्राम प्रस्तुत किये

उत्सव के दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रोग्राम प्रस्तुत किये। प्रोग्राम का अंत क्रिसमस सेलेब्रेशन्स के साथ किया गया। किडज़ैपी के फाउंडर Mr. Shantanu Bhaduri ने बताया कि उनका सबसे सस्ता प्री-स्कूल “Vibrant Kidz” भी शुरू हो गया है और प्रयास है कि सब बच्चों को समान शिक्षा प्राप्त हो।

Share with family and friends: