LJP R का मांझी पर बड़ा हमला, अरुण भारती ने कहा…

LJP R

पटना: बिहार में उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। एनडीए में चार सीटों में से एक सीट जीतनराम मांझी की हम, एक सीट जदयू और दो सीट भाजपा के खाते में है। जीतनराम मांझी ने अपने खाते की सीट इमामगंज से अपनी बहू दीपा मांझी को उम्मीदवार बनाया है। जीतनराम मांझी के द्वारा बहू को उम्मीदवार बनाये जाने पर एनडीए के एक अन्य सहयोगी दल लोजपा(रा) ने बड़ा तंज कसा है।

लोजपा(रा) के जमुई सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती ने जीतनराम मांझी पर तंज कस्ते हुए कहा कि उन्हें वर्गीकरण का समर्थक होना इमामगंज से लागू करना चाहिए। अरुण भारती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि ‘उप-वर्गीकरण के समर्थक माननीय श्री जीतनराम मांझी जी को उप-वर्गीकरण सबसे पहले यहां लागू करना चाहिए।

सांसद अरुण भारती का एक्स पोस्ट

बता दें कि एससी एसटी आरक्षण में वर्गीकरण करने का सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद देश भर में राजनीतिक घमासान मच गया था। इस मुद्दे पर एनडीए भी दो गुट में बंट गया था। एक तरफ भाजपा समेत जीतनराम मांझी ने कोटे में कोटा का समर्थन किया था तो वहीं चिराग पासवान की लोजपा(रा) ने विरोध किया था। अब इमामगंज विधानसभा सीट जीतनराम मांझी ने अपनी बहू को उम्मीदवार बनाया है तो लोजपा के सांसद ने उन पर तंज कसा है।

यह भी पढ़ें-  By-election in Bihar: कार्यकर्ता से अधिक भरोसा परिवार पर

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

LJP R LJP R LJP R

LJP R

Share with family and friends: