कुख्यात नक्सली प्रदीप साव को लखीसराय की पुलिस ने दबोचा

लखीसराय

लखीसराय: लखीसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पुलिस ने दो वर्षों से फरार नक्सली प्रदीप साव को गिरफ्तार कर लिया है। लखीसराय पुलिस के एसपी पंकज कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि लखीसराय के चानन थाना क्षेत्र के महुलिया गांव में कुख्यात नक्सली प्रदीप साव देखा गया है।

जहानाबाद में पूर्व के मामले में इश्तेहार चिपकाने गई थी पुलिस, खुली रह गई पुलिस की आंखे

सूचना के आधार पर एसपी ने एक टीम गठित की और लखीसराय पुलिस और एसएसबी जवानों की एक गठित टीम ने गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने नक्सली प्रदीप साव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सली के ऊपर 2022 में महुलिया निवासी राजेंद्र यादव एवं उसके पुत्र के अपहरण का मामला दर्ज है।

गया में सम्राट चौधरी पर कुमार सर्वजीत ने साधा निशाना, कहा ‘ खुद के पिता को….’

एएसपी मोतीलाल ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली प्रदीप साव हार्डकोर नक्सली अरविंद यादव का खास सहयोगी है। फ़िलहाल ये झारखंड में नक्सली संगठन के लिए काम कर रहा था। गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

लखीसराय से चांद किशोर यादव

https://www.youtube.com/@22scopebihar/

https://22scope.com/

Share with family and friends: