Thursday, July 3, 2025

Related Posts

LNMU CET-B.Ed का परीक्षाफल जारी, यहां देख सकते हैं अपना रिजल्ट

दरभंगा: LNMU CET-B.Ed- बिहार के दरभंगा में स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने सीईटी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। परीक्षा 208818 छात्रों ने आवेदन दिया था जिसमें 189568 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षाफल घोषित होने के बाद 180050 छात्रों ने सफलता हासिल की है। परीक्षा फल के बाद अब छात्र बीएड में नामांकन लेंगे।

इसके साथ ही शिक्षा शास्त्री के लिए 386 छात्रों ने आवेदन दिया था जिसमें से 284 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे और 257 ने सफलता हासिल की है। बीएड प्रवेश परीक्षा में 120 अंकों में 102 अंक लाकर प्रीति अनमोल ने टॉप किया तो शिक्षा शास्त्री में 120 अंकों में 85 अंक लाकर रामानुज राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अभ्यर्थी अपना परीक्षा फल https://biharcetbed-lnmu.in/ पर देख सकते हैं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- कठुआ में Army पर आतंकियों ने किया हमला, मुठभेड़ जारी

LNMU CET-B.Ed LNMU CET-B.Ed