जमशेदपुर : केंद्रीय वित्त मंत्रालय के निर्देश पर देश के सभी सेक्टर को विकास की गति प्रदान करने के उद्देश्य से बैंकों के द्वारा लोन उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि वैश्विक मंदी के दौर से देश उबर सके. जमशेदपुर में भी बुधवार को लोन मेला का आयोजन किया गया, जिसमें कोल्हान के दो जिलों पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम जिले के बैंकर्स द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से लाभुकों के बीच सभी सेक्टरों के लिए लोन उपलब्ध कराए गए. जमशेदपुर सांसद और उपायुक्त के साथ तमाम बैंकों के प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उपायुक्त ने बैंकर्स के प्रति आभार जताया और उन्हें फ्रंट लाईन वर्कर मानते हुए हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. उपायुक्त ने पिछले दो साल को काफी चुनौतीपूर्ण बताते हुए केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभ का फायदा उठाने की अपील सभी से की. मौके पर सभी सेक्टर के लाभुक मौजूद रहे.
रिपोर्ट : लाला ज़बीन