Ranchi- रो पड़े लोबिन हेंब्रम – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा 1932 के खतियान से यू टर्न लेने से आहत झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने सिदो कान्हू के गांव में निर्मित उनके स्मारक स्थल में मिट्टी लेकर पूरे राज्य का दौरा करने की घोषणा की है.
इस यात्रा की शुरुआत पांच अप्रैल की जाएगी.
अपनी पीड़ा का इजहार करते हुए लोबिन हेंब्रम ने कहा कि
मुख्यमंत्री की इस घोषणा से राज्य की जनता का भरोशा टूट गया है.
हिन्दुस्तान के हर राज्य में अपना डोमिसाइल है,
लेकिन झारखंड वह एकलौता राज्य है जो जिसकी कोई डोमिसाइल पॉलिसी नहीं है.
मुख्यमंत्री की इस घोषणा से आहत लोबिन हेंब्रम आज विधानसभा से बाहर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए रो पड़ें,
उनके आंखों से आंसू निकल पड़े.
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होने कहा कि पूरे राज्य का दौरा कर वह सरकार को आईना दिखलायेंगे.
सरकार को इस बात का डर था कि यदि मुझे बोलने का मौका मिला तो सरकार को कटघरे में खड़ा करेंगे.
यही कारण है कि आज मुझे बोलने का मौका भी नहीं दिया गया.
लेकिन लोबिन हेंब्रम दिशोम गुरु के प्रति नरमी दिखलाते दिखे, उन्होने कहा कि
आज यदि गुरुजी विधान सभा में उपस्थित रहते तो यह स्थिति नहीं बनती,
1932 का खतियान को लेकर वह इस प्रकार का बयान कभी नहीं देते