Hazaribagh: कटकमसांडी प्रखंड के रोमी पंचायत अंतर्गत छड़वा गांव में मतांतरण का मामला सामने आया है। इस दौरान आशा देवी, पति शर्मा राम के घर में चल रहे चंगाई सभा को लेकर जमकर हंगामा हुआ।
मतांतरण को लेकर विरोध
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे बजरंग दल के लोगों ने सभा को बंद करा दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने साथ बाहर से आए लोगों के साथ बकझक भी हो गई। जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने दोनों तरफ के लोगों को समझाया। सख्त हिदायत दी कि अगर कोई भी व्यक्ति मतांतरण को लेकर आवेदन देगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने बताया कि एक साल से आशा देवी के घर पर आयोजित इस सभा में छड़वा के अलावा असधीर, रोमी, हेदलाग, डांड, तीलरा, कंचनपुर, हुड़हुहू और मंडई गांवों से दर्जनों महिला-पुरुष शामिल होते थे। सभा का नेतृत्व मंडई निवासी शिला देवी और हुड़हुहू निवासी तुलसी रविदास कर रहे थे। इस सभा को लेकर ग्रामीण जुट गए। इसके बाद हंगामा हुआ तो आशा देवी के घर से बड़ी संख्या में बाइबिल, हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ भ्रामक पोस्टर और पंपलेट मिला।
इसके बाद बवाल और तेज हो गया। सूचना पर पहुंचे पेलावल थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने ग्रामीणों ने साफ कहा कि गांव में इस तरह की धार्मिक सभा या धर्मांतरण से जुड़े आयोजन बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। वहीं थाना प्रभारी ने चेतावनी दी कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश पर सख्त कार्रवाई होगी।
सांसद मनीष जायसवाल ने उठाया सवाल
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि आए दिन इस तरह की घटना घट रही है। लोगों को जागरूक और सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देशभर में कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म को अपना सकता है। अगर लालच डरा धमका के धर्म परिवर्तन करता है तो यह गैरकानूनी है। प्रशासन हजारीबाग इस मामले में शिथिल है। लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। हर एक व्यक्ति में जागरूकता आनी चाहिए कि वे अपने धर्म के प्रति ईमानदार हो।
शशांक शेखर की रिपोर्ट
Highlights















