Patna में मशहूर खान सर के कोचिंग सेंटर पर लटका ताला

Patna में मशहूर खान सर के कोचिंग सेंटर पर लटका ताला

पटना : बिहार के पटना में कोचिंग संस्थानों पर पुलिस प्रशासन काफी सख्ती बरत रहा है। पटना के चर्चित टीचर खान सर के कोचिंग सेंटर पर ताला लटक रहा है। 30 जुलाई को जिला प्रशासन की टीम ने कई कोचिंग संस्थानों का जायजा लिया था। इस दौरान जिला प्रशासन की टीम खान सर की कोचिंग पर भी पहुंची थी। जिसमें कोचिंग के लिए जरूरी कई तरह के दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है।

आपको बता दें कि जिला प्रशासन को आवश्यक दस्तावेज मुहैया नहीं कराए जाने के कारण 31 जुलाई को खान सर के कोचिंग सेंटर में ताला लटका हुआ है। खान सर के कोचिंग पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि खुद कोचिंग प्रबंधन ने फिलहाल इसे बंद रखने का आदेश दिया है। खान सर के कोचिंग में क्लास के लिए आने वाले स्टूडेंट्स को सुरक्षाकर्मी वापस लौटा रहे हैं।

दरअसल, दिल्ली के राजेंद्र नगर के राव आईएएस कोचिंग में हुई घटना के बाद पटना के एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर दलबल के साथ कोचिंग संस्थानों की जांच करने निकले थे। इस दौरान जांच टीम ने खान सर की कोचिंग का भी जायजा लिया। एसडीएम जब खान सर के जीएस रिसर्च सेंटर पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने एसडीएम को क्लास रूम दिखाने के नाम पर सीढ़ियों से खूब ऊपर नीचे कराया लेकिन क्लास रूम नहीं दिखाया था। एसडीएम जब खान सर को ढूंढ़ने लगे तो कर्मचारी फिर एसडीएम को घुमाने लगे। 10 मिनट बाद एसडीएम श्रीकांत खांडेकर ने खान सर को ढूंढ़ लिया था। एसडीएम और उनके साथ आए पुलिस कर्मी को देखकर खान सर असहज हो गए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया को अपने कमरे से बाहर कर दिया था।

यह भी पढ़े : कोचिंग एसोसिएशन के साथ Patna DM की बैठक

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: