Thursday, July 31, 2025

Related Posts

Lohardaga Accident : बॉक्साइट लदे ट्रक ने बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंदा, तीनों की दर्दनाक मौत के बाद…

Lohardaga Accident : लोहरदगा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुई है जहां एक बॉक्साइट लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सदर थाना क्षेत्र कैमो महुआ टोली गांव की बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवको के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।

ये भी पढ़ें- Sahibganj में 5 आदिम जनजाति के बच्चो की रहस्यमयी तरीके से मौत, दहशत के साये में… 

मृतकों की पहचान लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के हेंदलासो भदुआपाड़ा निवासी प्रदीप उरांव, गुमला जिले के बरांव गांव निवासी संजय उरांव और गुमला निवासी संजय उरांव के रूप में हुई है। घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी फरार बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Ranchi : ईद और रामनवमी पर माहौल खराब किया तो खैर नहीं, सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने के निर्देश…

Lohardaga Accident : एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे तीनों युवक

मिली जानकारी के मुताबिक तीनो युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर लोहरदगा भदुआपाड़ा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र कैमो महुआ टोली गांव के समीप बॉक्साइट लदे ट्रक ने तीनों को कुचल डाला। घटना में तीनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh Suicide : युवक ने फांसी लगाकर कर ली जिंदगी खत्म, परिजनों ने पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप… 

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में तीनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने ले आई और वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe