Lohardaga : लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार पर पेनल्टी के साथ-साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी: डीआरएम

Lohardaga : लोहरदगा दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा एवं सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने शनिवार को लोहरदगा स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन के तहत कराए जा रहे स्टेशन के नवीकरण परियोजना के तहत निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

Lohardaga :  दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के डीआरएम ने लोहरदगा स्टेशन का किया निरीक्षण

डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर सुलभ शौचालय, यात्री प्रतीक्षालय, नव निर्मित स्टेशन का सुंदरीकरण, रेल पटरी दोहरीकरण का निरीक्षण किया। इसके अलावा प्लेटफार्मों के विस्तार, ट्रेलिंग एवं फेसिंग प्वाइंट, संरक्षा मानदंडों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से विकास कार्यों के क्रियान्वयन में अपनाई जाने वाली कार्य प्रणाली की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्टेशन की साफ सफाई, स्टेशन पैनल, स्टेशन अधीक्षक रूम में विकास कार्यों में लगे अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों से प्रगति की समीक्षा की। वे सुबह करीब 11:30 बजे लोहरदगा विशेष सैलून से आए थे।

अधिकारियों को जरूरी निर्दश दिए उन्होंने समय से काम को पूर्ण करने को कहा। डीआरएम श्री सिंह ने प्रेस को बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लोहरदगा स्टेशन का चयन हुआ है। रेलवे स्टेशन को इस योजना के तहत संवारा जाएगा। रेलवे ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन को आधुनिक बनाने का काम शुरू कर दिया है। कुछ कार्य पूरा भी हो गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मास्टर प्लान बनाकर चरणबद्ध रूप से विकास कार्य करवाया जा रहा है।

मार्च 2025 तक यात्रियों को मिलेगा अमृत भारत स्टेशन की सुविधाएं: डीआरएम

उन्होंने कहा कि मार्च 2025 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके तहत लंबे प्लेटफार्म और गिट्टी रहित ट्रैक का निर्माण भी शामिल है। इंटरनेट की सुविधा के साथ ही पैदल मार्ग और यात्री पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी। स्टेशन पर रोशनी, छाया, पेयजल की भी उत्तम व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर पेनाल्टी के साथ-साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ दुबारा कार्य करवाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। निरीक्षण के बाद डीआरएम बड़कीचांपी होते हुए बोदा स्टेशन चले गए। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक जीपी यादव, रेलवे के इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह समेत दर्जन भर अधिकारी मौजूद थे।

Share with family and friends: