Lohardaga Arrest : लोहरदगा जिला में पिछले कई दिनों से लगातार लूट की घटनाएं सामने आ रहे हैं और लगातार इस पर जिला पुलिस मुस्तादी से लूटपाट करने वाले अपराधियों के पीछे पड़ी हैं। इसी कड़ी में लोहरदगा पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर कार्रवाई की।
ये भी पढ़ें- Gumla Accident : पति के लिए खाना लेकर जा रही महिला को बाइक ने मारी टक्कर, दो गंभीर…
Lohardaga Arrest : दो लोडेड देसी कट्टा सहित कई समान जब्त
लोहरदगा थाना क्षेत्र के ग्राम जुरिया डीएवी स्कूल रोड स्थित एक मकान में लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो लोडेड देसी कट्टा, एक लैपटॉप एक होंडा की मोटरसाइकिल, गोली, चार मोबाइल फोन सहित कहीं और चीज बरामद की गई।
ये भी पढ़ें-Giridih Death : अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से मजदूर की मौत ! जांच में जुटी पुलिस…
प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमा ने बताया कि लूट कांड में अलग-अलग थानों में केस दर्ज के आधार पर हमें गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद टीम गठित कर कार्रवाई की गई जहां लोहरदगा जिला के रहने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से हथियार, गोली, लूटे गए सामनों को बरामद किया गया है वही और भी लोग इस कार्य में संलिप्त है जिसकी छापेमारी की जा रही है वह भी जल्द सलाखों के पीछे होंगे।
लोहरदगा से दानिश रजा की रिपोर्ट—