Thursday, July 31, 2025

Related Posts

Lohardaga: नवनियुक्त एसपी सादिक अनवर रिजवी का स्वागत और निवर्तमान एसपी हारिस बिन जमां को दी गई विदाई

Lohardaga: जिला पुलिस विभाग की ओर से नगर भवन में स्वागत-सह-विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी के आगमन और निवर्तमान एसपी हारिस बिन जमां की विदाई के उपलक्ष्य में किया गया।

कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्रा, उपायुक्त कुमार ताराचंद, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, समेत कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी शामिल हुए। सभी अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर किया गया।

जिला में विधि और पुलिस का समन्वय बहुत बेहतरीन

इस अवसर पर वक्ताओं ने निवर्तमान एसपी के कार्यकाल की सराहना की और उनके योगदान को याद किया। हारिस बिन जमां ने कहा कि जब मैं लोहरदगा जिला में आया तो पूर्व पुलिस अधीक्षक रामकुमार का मार्गदर्शन बहुत काम आया। उनकी बतायी हुई चीजें आज भी याद है। निवर्तमान डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण सर ने बहुत सहयोग किया। 6 वर्ष सीनियर आईएएस होने के बावजूद कभी इतने सीनियर आइएएस होने का अहसास होने नही दिया।

उनके प्रयास से ही जिला में निःशुल्क आईईटी व नीट प्रवेश परीक्षा की तैयारी जिला प्रशासन की ओर से करायी जा रही है। आज इस जिला के बच्चे आईईटी प्रवेश परीक्षा में पास हो रहे है। यह अच्छी पुलिसिंग और शांति व्यवस्था के कारण ही यहां नए प्रतिष्ठान खुल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस जिला में विधि और पुलिस का समन्वय बहुत बेहतरीन है। हमारी पुलिस की टीम बहुत अच्छी रही। जिला और विकसित होगा। उम्मीद है जिला में शांति इसी तरह बनी रहेगी।

Lohardaga: नए एसपी सादिक अनवर रिजवी को लेकर सभी ने उम्मीद जताई कि वे जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाएंगे।

रिपोर्टः दानिश राजा

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe