Lohardaga News: लोहरदगा पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने news 22 scope संवाददाता दानिश रजा के साथ हुई खास बातचीत में वर्ष 2025 के दौरान जिले में पुलिस की प्रमुख उपलब्धियों को साझा की एवं आने वाले साल 2026 की सभी को बधाई दी. उन्होंने बताया कि लोहरदगा एक छोटा जिला है पर अपराध कम नहीं है. पिछले वर्ष 2025 में बारह से पंद्रह केस NDPS के तहत किए गए है जिसमें बड़ी मात्रा में गांजा एवं ब्राउन शुगर की बरामदगी हुई है. वही उन्होंने कहा कि सभी थानों में दर्ज कंडो का लगभग उद्भेदन किया जा चुका है.
Lohardaga News: नक्सल मुक्त हो चुका है लोहरदगा
आगे बात करते हुए कहा कि लोहरदगा नक्सल मुक्त हो चुका है. एक नक्सली बॉडर क्षेत्र का रविंदर गंजू को छोड़ कर सभी नक्सली या तो पकड़े जा चुके है या मरे जा चुके है या मुख्यधारा में आ गए है. वही लोहरदगा में गंभीर स्थिति सड़क दुर्घटना पर बात करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण ड्रिंक एंड ड्राइव और ओवर स्पीडिंग है. उन्होंने लोगों से अपील की के हेलमेट सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाए, नशा कर के ओवर स्पीड गाड़ी न चलाए साथ ही साथ नव वर्ष की सभी लोहरदगा वासियों को बधाई दी.
Highlights

