Lohardaga : अनियंत्रित होकर खेत में गिरी ट्रैक्टर, युवक की मौत, चालक गंभीर…

Lohardaga : अनियंत्रित होकर खेत में गिरी ट्रैक्टर, युवक की मौत, चालक गंभीर...

Lohardaga : लोहरदगा में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। मृत युवक की पहचान संजय मुंडा के रुप में हुई है जो कि कुटमू जेलखाना का निवासी थी। वहीं घायल चालक का नाम रंथू उरांव है। फिलहाल घायल चालक को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- Jamshedpur : 4 साल की बच्ची से स्कूल वैन चालक ने किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार… 

Lohardaga : बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर

घटना सदर थाना क्षेत्र के दुपट्टा चौक का है। मिली जानकारी के मुताबिक रंथू और संजय ट्रैक्टर लेकर खेती के लिए जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई और खेत में जा गिरी। ट्रैक्टर पलटने के कारण उसमें दबने के कारण वाहन में बैठे संजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रुप से घायल हो गया।

Share with family and friends: