Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कल राजमहल लोकसभा क्षेत्र और दुमका लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। राजमहल के बालू प्लांट में जनसभा का आयोजन साहिबगंज जिला के 11 बजे से किया गया है। इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी राकेश प्रसाद, प्रत्याशी ताला मरांडी भी मौजूद रहेंगे।
वहीं सीएम मोहन यादव दुमका लोकसभा में 1 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा का आयोजन दुमका जिले के चोरकट्टा (केसबनी) स्थित जनजातीय उच्च विद्यालय में किया गया है। इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी राज पलिवार, प्रत्याशी सीता सोरेन भी मौजूद रहेंगे।
Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ के सीएम भी करेंगे तीन जनसभा
बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी कल राजमहल और दुमका लोकसभा में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे। वे राजमहल लोकसभा के साहिबगंज जिले के बरहेट में स्थित गोपलाडीह फुटबॉल मैदान में 11 से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही पाकुड़ जिला के अमरापाड़ा स्थित पाडरकला चुडुक पुल फुटबॉल मैदान में 1:00 से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं दुमका लोकसभा क्षेत्र के दुमका जिला के शिकारीपाड़ा स्थित सरसडगाल में 3:00 से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
Lok Sabha Election: जेपी नड्डा भी करेंगे जनसभा और रोड शो
वहीं कल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी झारखंड आएंगे। इस दौरान वे सारठ के पालाजोरी के खागा बड़जोरी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के समीप स्थित मैदान में 12:30 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही वे 2.55 बजे से देवघर जिले के त्रिलोक परिसर (देवघर, गोड्डा) से वीर कुंवर सिंह चौक तक रोड शो भी करेंगे।
Lok Sabha Election:
बता दें कि, लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में सात चरणों में वोटिंग हो रही है। झारखंड में चौथे चरण से मतदान शुरू हुआ है। चौथे चरण में 13 मई को सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में वोटिंग हुई। पांचवें चरण में 20 मई को चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में भी वोटिंग हुई है। छठे चरण में 25 मई यानी आज गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर में मतदान हुआ। अब सातवें चरण में 1 जून को राजमहल, दुमका और गोड्डा में वोटिंग होगी। इसका रिजल्ट 4 जून को जारी किया जाएगा।