Lok Sabha Election Results: गांधीनगर से अमित शाह 7.44 लाख मतों से चुनाव जीते

Lok Sabha Election Results

Lok Sabha Election Results: लोकसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है। इसमें इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच टक्कर का मुकाबला हो रहा है। हालांकि एनडीए आगे है और रुझानों में बहुमत मिलता दिख रहा है, लेकिन इंडिया ब्लॉक लगातार टक्कर दे रहा है। वहीं बीजेपी अपने बल पर सरकार बनाती हुई नहीं दिख रही है।

Lok Sabha Election Results:

गुजरात की गांधीनगर सीट से अमित शाह 7,44,716 मतों से चुनाव जीत गए हैं। बताया जा रहा है कि गांधीनगर लोकसभा सीट पर अब तक के सबसे बड़े अंतर से वे चुनाव जीते हैं। वहीं वाराणसी नरेंद्र मोदी लगभग 1 लाख 52 हजार मतों से विजयी हुए है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को कड़े मुकाबले में हराया है।

बता दें कि, लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में हुई। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को हुई। इस चुनाव की काउंटिंग आज हो रही है।

Share with family and friends: