Lok Sabha Election Results: लोकसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है। इसमें इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच टक्कर का मुकाबला हो रहा है। हालांकि एनडीए आगे है और रुझानों में बहुमत मिलता दिख रहा है, लेकिन इंडिया ब्लॉक लगातार टक्कर दे रहा है।
Highlights
Lok Sabha Election Results:
कंगना रनौत मंडी से 30254 वोटों से आगे हैं। हेमा मालिनी 87789 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। अरुण गोविल 37315 वोट से आगे हैं। वहीं मनोज तिवारी 31058 वोटों से आगे हैं। निरहुआ 15362 वोटों से, शत्रुघ्न सिन्हा 6668 वोटों से, पवन सिंह 6394 वोटों से पीछे हैं। राज बब्बर 37698 वोटों से, सुरेश गोपी 25347 वोटों से और रवि किशन 16125 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं।
बता दें कि, लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में हुई। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को हुई। इस चुनाव की काउंटिंग आज हो रही है।