Lok Sabha Election Results: लोकसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है। इसमें इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच टक्कर का मुकाबला हो रहा है। हालांकि एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है, लेकिन बीजेपी अपने बल पर सरकार बनाती हुई नहीं दिख रही है। आंकड़ों की बात करें तो एनडीए 197 सीटों पर चुनाव जीत चुका है और 97 पर लीड कर रहा है। वहीं इंडिया गठबंधन 138 सीटों पर जीत दर्ज किया है और 93 पर आगे है।
Lok Sabha Election Results: एनडीए की सरकार बनना तय
वहीं बीजेपी की बात करें तो बीजेपी 181 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 59 पर आगे है। इस चुनाव परिणाम के बीच पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबंधित किया और देश में तीसरी बार एनडीए सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनना तय है।
चुनाव परिणाम को लेकर पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यालय में संबोधित करते हुए कहा कि 6 दशक बाद, देश के मतदाताओं ने एक नया इतिहास रचा है। 6 दशक बाद किसी गठबंधन को, NDA को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर दिया है। जनता-जनार्दन के साथ विश्वास का ये अटूट रिश्ता लोकतंत्र की बहुत बड़ी शक्ति है। आपका आशीर्वाद, नए उत्साह, नए उमंग के साथ काम करने की हमारी ऊर्जा है।
उन्होंने कहा कि आज का यह पल, निजी तौर पर मेरे लिए भी भावुक करने वाला पल है। मेरी मां के जाने के बाद ये मेरा पहला चुनाव था, लेकिन सच मानिए देश की कोटि-कोटि माताओं-बहनों-बेटियों ने मां की कमी मुझे खलने नहीं दी। मैं पूरे देश में जहां-जहां भी गया माताओं-बहनों-बेटियों ने अभूतपूर्व स्नेह और आशीर्वाद दिया।
Lok Sabha Election Results: पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया
इससे पहले पीएम मोदी ने चुनावी परिणाम के बीच सोशल मीडिया एक्स पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है, देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है। भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है। मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं।
उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे। सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं।’
Lok Sabha Election Results पर ये बोले राहुल गांधी
वहीं चुनाव परिणाम को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, ‘भारत की जनता ने संविधान और लोकतंत्र को बचा लिया है। देश की वंचित और गरीब आबादी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए INDIA के साथ खड़ी हो गयी। गठबंधन के सभी साथियों और कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को बधाई।’
Lok Sabha Election Results:
बता दें कि, लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में हुई। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को हुई। इस चुनाव की काउंटिंग आज हो रही है।