Lok Sabha Election : पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गये हैं। यहां वे कल लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले वे आज छह किलोमटर लंबा रोड शो किया। इसमें भारी संख्या में लोग जुटे हैं। बता दें कि यहां सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार 2014 में वाराणसी सीट पर लोकसभा का चुनाव लड़े थे और भारी बहुमत से जीत के बाद पीएम की कुर्सी तक पहुंचे थे। इसके बाद 2019 में भी वे इसी सीट से चुनाव लड़कर लोकसभा पहुंचे थे। अब तीसरी बार भी वे वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे।
Lok Sabha Election
बता दें कि, लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में हो रही है। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल और तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को हो गयी है। वहीं चौथे चरण की वोटिंग आज (13 मई) हो रही है। इसके अलावा पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवें चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस चुनाव की काउंटिंग 4 जून को होगी।
Lok Sabha Election : PM Modi का रोड शो, रथ पर सवार सीएम नीतीश, उमड़ी भीड़