डिजीटल डेस्क : Loksabha Election 2024 के Third Phase Voting में मंगलवार सुबह 7 से सायं 5 बजे तक कुल 60.19 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। मतलब Third Phase की Voting में आधे से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। मंगलवार को 11 राज्यों की 93 सीटों पर जारी मतदान में सबसे ज्यादा असम के मतदाता अपने मताधिकार के इस्तेमाल में आगे रहे जबकि पश्चिम बंगाल दूसरे स्थान पर रहा। शुरूआत में अच्छी शुरूआत करने के साथ ही बिहार में सायं 5 बजे तक 56.01 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। भारत निर्वाचन आयोग के अपडेट ब्योरे के मुताबिक, छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण ढंग संपन्न हो गया है।
सायं 5 बजे तक यूपी में 55.13 फीसदी हुई वोटिंग, सबसे सुस्त वोटिंग महाराष्ट्र में 53.04 फीसदी
Loksabha Election 2024 के Third Phase की Voting में आज उत्तर प्रदेश की 10, गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, मध्यप्रदेश की 9, असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, पश्चिम बंगाल की 4, दमन दीव और दादरा एवं नगर हवेली की 2 सीटों पर वोटिंग हुई। भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देश में सायं 5 बजे तक 60.19 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान सबसे ज्यादा पश्चिम असम में सबसे ज्यादा वोट पड़े। मतदान प्रतिशत के लिहाज से नंबर एक पर रहे असम में इस दौरान 74.86 फीसदी वोट पड़े जबकि दूसरे नंबर पर रहे पश्चिम बंगाल में 73.93 फीसदी, तीसरे नंबर पर गोवा में 72.52 फीसदी, चौथे नंबर पर रहे छत्तीसगढ़ में 66.87 फीसदी, पांचवे नंबर पर कर्नाटक में 66.05 फीसदी और छठें नंबर पर दादरा और नगर हवेली व दमन-दीव में 65.23 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार तीसरे चरण में मतदान प्रतिशत सायं 5 बजे तक मध्य प्रदेश में 62.28 फीसदी, बिहार में 56.01 फीसदी, गुजरात में 55.22 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 55.13 फीसदी और महाराष्ट्र में 53.40 फीसदी वोट पड़ चुके थे।
बंगाल में कहीं महिलाओं ने किया वोट बहिष्कार तो कहीं तृणमूल-माकपा में झड़प
Loksabha Election 2024 के Third Phase की Voting के दौरान पश्चिम बंगाल के मालदा में महिलाओं ने अपने क्षेत्र में विकास के मुद्दों को लेकर विरोध जताते हुए मतदान का बहिष्कार किया। ये महिलाएं मालदा के एक मतदान केंद्र राजदौल एसएसकेपी के बाहर ही धरने पर बैठ गईं।
मतदान का बहिष्कार कर रही महिलाओं ने कहा कि हमारे क्षेत्र में विकास से जुड़ा कोई ताम नहीं हुआ है। सड़कें और पुल तक नहीं बनाई गई। क्षेत्र के सांसद व विधायक यहां से नदारद हैं। जनता की बातें सरकार को सुननी होगी। महिलाओं ने कहा कि वे पूरे वोटिंग के दौरान इसी तरह पोलिंग बूथ के बाहर अपना विरोध प्रर्दशन के मौलिक अधिकार का प्रयोग कर अपनी बात को सरकार के कानों तक पहुंचाएंगी।
दूसरी ओर, मुर्शिदाबाद में एक मतदान केंद्र पर मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र से माकपा उम्मीदवार मो. सलीम और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच बहस हुई। तृणमूल समर्थकों ने मो. सलीम गो बैक के नारे लगाए।
मो. सलीम ने कहा कि यहां पर लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है और आश्चर्य की बात है कि पुलिस खुद यह सब कर रही है। लोगों को वोट डालने के लिए धमकी दी जा रही है। बूथ के सामने लोग खड़े होकर नारे लगा रहे हैं जबकि पुलिस उन्हें कुछ नहीं कर रही है।