Loksabha Poll 5TH Phase : 11 बजे तक की वोटिंग में टॉप फोर में झारखंड, पहले पर पश्चिम बंगाल तो दूसरे पर लद्दाख और तीसरे पर यूपी

दिन के 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत में कांटे के टक्कर में झारखंड ने खुद को टॉप फोर में बनाए रखा है

डिजीटल डेस्क : Loksabha Poll 5TH Phase में सोमवार को सुबह 7 बजे से दिन के 11 बजे तक पहले चार घंटे में देश के 49 सीटों पर 23.66 फीसदी मतदान हो चुका है। वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह गत चार बार की तुलना में यूपी में खासा बढ़ा हुआ दिखा जबकि झारखंड में मतदान का जज्बा भी गजब का बना हुआ है।

11 बजे तक पहले चार घंटे में देश के 49 सीटों पर 23.66 फीसदी मतदान हो चुका है
कोडरमा के एक बूथ पर कतार में लगे वोटर

नतीजा यह कि दिन के 11 बजे तक  वोटिंग प्रतिशत में कांटे के टक्कर में झारखंड ने खुद को टॉप फोर में बनाए रखा है जबकि बिहार में मतदान प्रतिशत यहां की तुलना में कम ही रहा।

इस समय तक 32.7 प्रतिशत वोटिंग के साथ पश्चिम बंगाल मतदान में अव्वल बना हुआ है जबकि 27.87 फीसदी वोटिंग के साथ लद्दाख दूसरे, 27.76 फीसदी वोटिंग के साथ यूपी तीसरे और 26.18 फीसदी वोटिंग के साथ झारखंड चौथे स्थान पर रहा।

इसके बाद जम्मू-कश्मीर में 21.37 फीसदी, बिहार में 21.11 फीसदी, ओडिशा में 21.07 फीसदी और महाराष्ट्र में 15.93 फीसदी वोटिंग हुई है।

केंद्रीय चुनाव आयोग कार्यालय के मुताबिक, पांचवें चरण में 82 महिला प्रत्याशियों समेत कुल 695 प्रत्याशी मैदान में हैं।

Share with family and friends: