Follow Us on Google News
इंडेन गैस लदे पिकअप के शीशे पर अंडा फेंक लूट लिए रुपए - 22Scope News

इंडेन गैस लदे पिकअप के शीशे पर अंडा फेंक लूट लिए रुपए

इंडेन गैस लदे पिकअप के शीशे पर अंडा फेंक लूट लिए रुपए

कैमूर : कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के केवां नहर के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने इंडेन गैस की डिलीवरी कर पिकअप से लौट रहे पिकअप चालक के शीशे पर अंडा फेंक दिया। जैसे ही पिकअप चालक ने पिकअप को रोका बाइक सवार चार अपराधी पहुंचे और कट्टा दिखाते हुए मारपीट कर चालक के पास मौजूद रहे 60,401 रुपया लूट कर भाग निकले। इस घटना में अपराधियों द्वारा अपाचे बाइक का इस्तेमाल किया गया था। जैसे ही घटना की जानकारी भभुआ पुलिस को मिली तुरंत घटनास्थल पर भभुआ थाना, डीएसपी भभुआ और कैमूर एसपी पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

जानकारी देते हुए भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि रविवार की शाम लगभग सात बजे दुर्गावती से गैस की डिलीवरी देकर पिकअप पर गैस लोड कर जय गोविंद यादव भभुआ की तरफ केवां नहर पकड़ कर आ रहे थे। तभी केवां नहर के पास पहले से सड़क पर खड़े चार लोगों द्वारा उनके पिकअप पर अंडा फेंक दिया गया। जैसे चालक में वाइपर चलाया उसको कुछ भी दिखाई नहीं दिया। गाड़ी रोक दिया तभी अपाचे बाइक पर सवार चार लोग हथियार लेकर आए। इसके पास मौजूद पैसा 50 से 60 हजार रुपए लूट लिया। कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस अपराधियों के लिए छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़े : बिना पदाधिकारी के उत्पाद विभाग के सिपाही NH-2 पर छोटी वाहनों की करते हैं जांच

यह भी देखें :

दवब्रत तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: