चतरा. जिले में अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहा है। ताजा मामला सदर थाना के सिरम गांव का है। यहां बेखौफ अपराधियों ने एक शादी वाले घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान अपराधियों ने एक लाख नगद और जेवर लूटकर फरार हो गये। वहीं विरोध करने पर पीड़ित परिजनों के साथ मारपीट की।
चतरा में शादी वाले घर में लूटपाट
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात को बाइक सवार अपराधियों ने मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान अपराधियों ने एक लाख नगद और जेवर लूटते हुए हवाई फायरिंग भी की। इससे गांव में दहशत फैल गयी। वहीं अपराधियों ने पीड़ित परिजनों के साथ मारपीट की, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बताया जा रहा है कि सिरम गांव के जितेंद्र यादव के घर में बेटे की शादी की तैयारी चल रही थी। इसी को लेकर घर में आए रिश्तेदारों के साथ परिजन बैठकर बात कर रहे थे। इसी दौरान टीवीएस अपाचे पर सवार होकर आए 9 अपराधियों ने घर पर हमला कर लोगों के साथ मारपीट की और घर में रखे तिलक के एक लाख रुपये नगद और जेवर लूटकर भाग निकले।
चतरा से सोनू भारती की रिपोर्ट
Highlights
















