पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण की पुलिस ने लूटपाट की घटना की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी अपराधी एक जगह एकत्रित हो कर एक आभूषण दुकान में लूटपाट की योजना बना रहे थे तभी पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी को गिरफ्तार किया वहीं एक अपराधी मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार बेतिया के एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बुलाकी सिंह चौक के समीप एक घर में इकठ्ठा हो कर आपराधिक घटना की योजना बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें – लाइन होटल पर खाना खाने आये लोगों की होटल स्टाफ की झड़प, तीन होटल स्टाफ जख्मी
मामले की सूचना पर सदर एसडीपीओ 1 के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। इस दौरान गृह स्वामी मो इरफ़ान भागने में सफल रहा जबकि भागने की कोशिश कर रहे चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपनी पहचान पूर्वी चंपारण निवासी प्रदीप श्रीवास्तव, पश्चिमी चंपारण निवासी साकिर उर्फ़ पंडित, दारा चौधरी और गामा चौधरी के रूप में बताई। पुलिस पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि वे लोग स्थानीय एक आभूषण दुकान में लूटपाट की योजना बना रहे थे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बिहार में खेल के क्षेत्र में भर्ती को मिलेगा बढ़ावा, कैबिनेट की बैठक में 22 एजेंडों पर लगी मुहर…
पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट