Faith : सिमर वृक्ष में दिख रहे हैं भगवान भोलेनाथ, उमड़ रहा है भक्तों का जनसैलाब

रिपोर्टः शशांक शेखर/ न्यूज 22स्कोप

हजारीबागः सावन का पावन महीना चल रहा है और ऐसे में कल रात एक खबर तेजी से वायरल होती है कि जिले के गांधी मैदान में स्थित सिमर वृक्ष में साक्षात भगवान भोलेनाथ की आकृति दिख रही है जिसके बाद वहां आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ता है. काफी संख्या में लोग वहां पहुंचते हैं तथा सभी उस दिख रहे आकृति को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लेना चाहते हैं। आज सुबह जब हम उस वृक्ष के नीचे पहुंचे तो. वहां आज भी काफी संख्या में लोग मौजूद मिले. आज वहां विधिवत पूजा पाठ भी शुरू कर दिया गया है।

सिमर वृक्ष में दिख रहे हैं भगवान भोलेनाथ

भगवान भोलेनाथ – उमड़ रहा है भक्तों का जनसैलाब

न्यूज़ 22स्कोप इसकी पुष्टि नहीं करता है यह आकृति कैसे बनी और क्यों बनी परंतु यह आस्था का विषय है। लोग वहां काफी संख्या में दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। पूजा कर रहे हैं और इस खास मंजर को अपने मोबाइल फोन मैं कैद कर रहे हैं। जब हमने लोगों से बात किया तो लोग इसे आस्था से जोड़ कर देख रहे है। सावन में इसे काफी शुभ मान रहे है। पूजा पाठ भी शुरू कर दिया गया है। अगरबती फूल माला चढ़ाए जा रहे है। लोग अब इसे आस्था से जोड़ कर देख रहे है।

Share with family and friends: