आरा : सुबह-सुबह नगर थाना क्षेत्र से सटे हुए एक मार्केट में स्थित कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण कपड़े की दुकान में आग लग गई। इसके बाद धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी। वहीं नगर थाना पुलिस के द्वारा तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया। नगर थाना से सटे मार्केट में सम्राट फैशन की कपड़े की दुकान है। जिसमें अचानक आग लग गई। इस घटना में लाखों के कपड़े जलकर राख हो गए।
रात में अपना दुकान बंद कर घर गए हुए थे, सुबह में स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दी – दुकानदार
इस संदर्भ में पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वह रात में अपना दुकान बंद कर घर गए हुए थे। तभी सुबह में स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दी गई कि उनके दुकान में आग लग गई है। जब वह पहुंचे तब तक बहुत सारा कपड़ा जलकर राख हो गया था। बाद में किसी तरह आग पर फायर ब्रिगेड के द्वारा काबू पाया गया। इसमें लाखों का उनका नुकसान हुआ है। दुकान बंद रहने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम को भी आग बुझाने में काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वह स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान के शटर से धुआ निकलता देख उन लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी।
यह भी पढ़े : ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी, जनरेटर में लगी आग
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights