फिर खिलने जा रहा है कमल, चार राज्यों के चुनावी नतीजों में बीजेपी सबसे आगे

रांचीः मोदी की गारंटी काम कर गई। चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आने वाले हैं। देश के चार राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और तेलांगना राज्य में आज वोटों की गिनती जारी है। अभी तक मिल रुझानों के अनुसार चार में से तीन राज्यों में कमल फिर से खिलने जा रही है। राजस्थान, छत्तीसगढ़ तथा मध्यप्रदेश में भाजपा आगे चल रही है।

ताझा रुझानों के मुताबिक मध्यप्रदेश में कुल 230 सीटों में से भाजपा 164 सीटें जीतकर बहुमत की सरकार बनाने हुई दिख रही है। वहीं कांग्रेस 64 सीटें ही जीत पाई है। जबकि अन्य 2 सीटें जीत पाई है।

22Scope News

छत्तीसगढ़ में चल गया मोदी का जादू

छत्तीसगढ़ में भी मोदी का जादू चल गया है। यहां पर बीजेपी कुल 90 सीटों में से 54 सीटें जीतकर काफी आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस अभी तक 34 सीटें ही जीत पाई है। जबकि अन्य 2 सीटे जीते हैं। इस तरह से साफ देखा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता भी इस बार बदलाव के मूड में है। छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की आशंका जताई जा रही है।

राजस्थान की जनता फिर से आया बदलाव के मूड में

वहीं राजस्थान में भी इस बार बड़ा बदलाव हुआ है। राज्य की कुल 199 सीटों में से बीजेपी ने 111 सीटें जीतकर बहुत आगे निकल गई है। वहीं काग्रेस 72 सीटें ही जीत पाई हैं। जबकि अन्य पार्टियों ने 16 सीटों पर कब्जा किया है। इस तरह से साफ देखा जा सकता है कि राजस्थान में हर 5 सालों में जो सरकार बदलने की रीत है वह इस बार भी चलती आ रही है। इस बार फिर से जनता ने कांग्रेस को हटाकर बीजेपी को सत्ता पर काबिज करना चाहती है।

तेलंगाना कांग्रेस की एकमात्र सहारा

कांग्रेस को एकमात्र राहत तेलंगाना राज्य में मिली है कांग्रेस ने यहां की कुल 119 सीटों के मुकाबले 69 सीटें जीतकर सबसे आगे चल रही है। जबकि बीआरएस 36 सीटें ही जीत पाई है। जबकि बीजेपी 9 सीटों पर सिमटकर रह गई है वहीं एआईएमआईएम ने 5 सीटें जीती है।

हालांकि यह पूरा आंकड़ा नहीं आया है इसलिए पूरा कंप्लीट रिजल्ट शाम के 5 बजे तक साफ हो जाएगा। हालांकि अभी तक के जो भी रुझान आए हैं उसके मुताबिक तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार बनती साफ दिख रही है जबकि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने की आशंका है। मिजोरम में वोटों की गिनती 5 दिसंबर को होगी।

Share with family and friends: