Godda : गोड्डा के पौड़ैयाहाट में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक शख्स ने अपनी है पत्नी को फांसी के फंदे से लटकाकर मौत के घाट उतार दिया। मृत महिला का नाम रीना देवी बताया जा रहा है और आरोपी का नाम श्यामसुंदर पंडित है। मामले को लेकर मृतक के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें- Ramgarh Accident : लुगुबुरु से वापस आ रही यात्री बस पलटी, एक महिला की मौत, दो दर्जन घायल…
Love Affairs : पति का दूसरी महिला से था अवैध संबंध
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना के बाद पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। दर्ज मामले के अनुसार श्यामसुंदर पंडित का बंसतराय थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के साथ अवैध संबंध था। इसी बीच 15 नवंबर को उसका दामाद उस महिला को लेकर घर आया था।
ये भी पढ़ें- Ranchi : गांजा लाने से मना किया इसलिए कर दी हत्या, परिजनों का बड़ा आरोप…
इसी बीच उस महिला को देखकर रीना देवी आगबबूला हो गई। इसको लेकर पति-पत्नी के बीच जोरदार बहस छिड़ गई और फिर तैश में आकर श्यामसुंदर ने रीता को फंदे से लटकाकर मार डाला। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Highlights