लवली आनंद ने कहा- JDU परिवार की सदस्य हूं

लवली आनंद ने कहा- JDU परिवार की सदस्य हूं

पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। लोकसभा चुनाव के बीच सीएम नीतीश कुमार से मिलकर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने निकले। आनंद मोहन के साथ उनकी पत्नी लवली आनंद भी थी। उसके बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि जदयू पार्टी ने शिवहर से लवली आनंद को उम्मीदवार बनाया है।

सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने के बाद पूर्व सांसद लवली आनंद ने बड़ा बयान दिया है। लवली आनंद ने कहा कि सीएम नीतीश से मेरी मुलाकात हुई है, अब तो मैं जदयू परिवार की सदस्य हूं। लवली आनंद ने कहा कि शिवहर के जनता के सुख और दुख में हमेशा साथ रही हूं।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा बिना सीट शेयरिंग की घोषणा के पहले ही उम्मीदवारों को सिंबल दिए जाने पर उन्होंने कहा है ये तो महागठबंधन का मामला है, आप उनसे ही पूछिए। तेजस्वी यादव के सवाल पर लवली आनंद ने कहा कि वो तो समय ही बताएगा की कैसा चौंकाने वाला परिणाम होगा। लवली आनंद ने कहा कि मुझे तो पूरा विश्वास है कि लोकसभा की 40 की 40 सीट एनडीए की झोली में ही जाएगा।

यह भी पढ़े : CM नीतीश से मिलकर निकले आनंद मोहन 

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: