मुजफ्फरपुर : दरवाजे पर जलती ये चिता इस घर के किसी सदस्य की नहीं है। ये चिता एक प्रेमी की है जो जबरन प्रेमिका के दरवाजे पर जलायी गई। ये सनसनीखेज घटना बिहार के मुजफ्फरपुर ज़िले की है।
रामपुर शाह गांव का रहने वाला 22 साल का सौरभ कुमार शनिवार की शाम अपनी प्रेमिका से मिलने सोनबरसा गांव पहुंचा। लड़की के घरवालों ने पकड़ लिया और बेरहमी से उसकी पिटायी की जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद लड़की के घरवाले फरार हो गए।
पोस्टमार्टम के बाद लड़के का शन जब उसके घर पहुंचा तो परिवार में सन्नाटा छा गया। बाद में गुस्साये ग्रामीणों ने देवरियां-मुजफ्फरपुर मार्ग को जाम कर दिया। बाद में परिजन मृतक सैरभ का शव लेकर उसकी प्रेमिका के घर पहुंचे और वहीं उसका दाह संस्कार किया।
हालांकि इस दौरान कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए पुलिस ऐसा न करने की अपील करती रही। लेकिन मृतक के परिजन और आक्रोशित ग्रमीण नहीं माने।