बेगूसराय: ये कहावत तो अक्सर लोग कहते हैं कि प्यार और जंग में सब जायज है तभी तो एक युवक ने अपना लिंग परिवर्तन करवा लिया। लिंग परिवर्तन करवा कर उसने अपने प्रेमी से शादी भी कर ली लेकिन इसके बाद जो हुआ वह युवक के लिए किसी प्रेम कहानी की दुखद अंत की तरह है। दरअसल बेगूसराय में एक युवक अपने एक दोस्त के साथ प्यार में पड़ गया। अपने प्यार को पाने के लिए उसने अपना लिंग परिवर्तन करवा लिया और शादी भी कर ली। लेकिन अब प्रेमी का मन अपनी प्रेमिका से उब गया और वह अपनी पत्नी को जान से मारने की धमकी देने लगा। Love Love Love
युवक से युवती बनी प्रेमिका ने पुलिस में शिकायत कर अपनी जान की रक्षा की गुहार लगाईं है और बताया कि उसके पति का झुकाव एक किन्नर की तरफ हो गई। किन्नर से प्यार की वजह से अब वह अपनी पत्नी को धमकी देने लगा है। मामला बेगूसराय के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के बाबूबरही गांव का है जहां एक युवक अपने ही दोस्त के साथ प्यार में पड़ गया। दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि युवक ने 2019 में अपना लिंग परिवर्तन करवा लिया और अपने दोस्त से शादी कर ली। Love Love Love
यह भी पढ़ें – Patna में 10 बजे के बाद किया ये काम तो होगी कार्रवाई, पटना SSP ने लेजर लाइट…
युवक से युवती बनी पत्नी ने बताया कि वह अपने पति का सारा खर्च उठाती थी, उसे गिफ्ट भी देती थी और कई बार आर्थिक मदद भी की थी लेकिन अब उसका मन भर गया है। यह सिलसिला साल 2024 के नवम्बर महीने तक चला। इसके बाद पति कोलकाता काम करने चला गया जहां उसने एक किन्नर से दिल लगा लिया और अब अपनी पत्नी पर दूर होने का दबाव बना रहा है। फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- West Bengal में लागू हो राष्ट्रपति शासन, छपरा में BJP कार्यकर्ताओं ने….
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट