Thursday, July 3, 2025

Related Posts

लुत्फुल हक को दुबई में मिला सबसे प्रेरणादायक सामाजिक कार्यकर्ता का अवार्ड

पाकुड़. मशहूर समाजसेवी लुत्फुल हक को दुबई के पांच सितारा होटल में वर्ष का सबसे प्रेरणादायक सामाजिक कार्यकर्ता का अवार्ड से नावाजा गया है। दुबई में लुत्फुल हक को मिला अवार्ड हक को बतौर चीफ गेस्ट यूनाइटेड अरब एमिरेट्स के...

पाकुड़. मशहूर समाजसेवी लुत्फुल हक को दुबई के पांच सितारा होटल में वर्ष का सबसे प्रेरणादायक सामाजिक कार्यकर्ता का अवार्ड से नावाजा गया है।

दुबई में लुत्फुल हक को मिला अवार्ड
हक को बतौर चीफ गेस्ट यूनाइटेड अरब एमिरेट्स के पूर्व मंत्री डॉक्टर मोहम्मद सईद अल किंदी,भारत के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, बिहार के केबिनेट मंत्री अशोक चौधरी, दुबई के अध्यक्ष एवं सीईओ चेम्बर, मोहम्मद अली रशीद लूटाह एवं बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू ने अपने हाथों से सम्मानित किया।
बता दें कि, समाजसेवी लुत्फुल हुक जाती धर्म से ऊपर उठकर लगातार गरीब, जरूरतमंदों लोगों की मदद करते रहते हैं। इसको लेकर उन्हें कई बार समाज में बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित किया है।