सबके सिया, सबके राम’ स्लोगन के साथ निकला लव-कुश रथ यात्रा

पटना : अयोध्या में भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आज भाजपा के प्रदेश कार्यालय से लव-कुश समाज द्वारा लव कुश रथ यात्रा प्रारंभ हुई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भगवा झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। सबके सिया, सबके राम’ स्लोगन के साथ लव-कुश रथ यात्रा निकला। प्रदेश के विभिन्न जिलों से होते हुए 22 जनवरी को अयोध्या में सम्पन्न होगी।

रथ यात्रा रवाना को लेकर प्रदेश कार्यालय में किन्नर समाज के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे और गीत गाकर शुभकामना दी और भव्य मंदिर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान किया। इस कार्यक्रम में झांकी भी निकाली गई। झांकी में बच्चे भगवान राम, मां जानकी, लक्ष्मण और हनुमान का रूप धरे राम दरबार प्रस्तुत कर रहे थे। भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लव कुश रथ यात्रा की शुरुआत करते हुए कहा कि देश के सनातनी 500 वर्षों से उस दिन का इंतजार कर रहे थे जब उनके भगवान श्री राम भव्य राम मंदिर में पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष तौर पर साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि लंबे इंतजार के बाद भव्य राम मंदिर 22 जनवरी को स्थापित होने वाला है।

उन्होंने इस दौरान उपस्थित विधान परिषद में विपक्ष के नेता हरि सहनी, पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार, संजीव चौरसिया, एमएलसी अनिल शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, विधायक कृष्ण पटेल को भी धन्यवाद दिया। चौधरी ने कहा कि यह यात्रा पार्टी के वरिष्ठ नेता जेपी वर्मा के नेतृत्व में प्रदेश के सभी जिलों में पहुंचेगा। चौधरी ने कहा कि राम सबके हैं और भव्य मंदिर स्थापना और प्रभु के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सबके जाने का आग्रह लव कुश रथ यात्रा के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लव कुश समाज सभी को अयोध्या चलने का आह्वान कर रही है, लेकिन कोई जाना चाहता है, कोई नहीं जाना चाहता है।

उन्होंने बिहार को माता जानकी की धरती बताते हुए कहा कि बिहार और अयोध्या का पुराना रिश्ता है। आज लव कुश समाज पूरे बिहार में यह संदेश देना चाहता है। यह रथ यात्रा बिहार के सभी 38 जिलों से होते हुए बक्सर के रास्ते अयोध्या पहुंचेगी। इस रथ यात्रा में दो रथ हैं, जिसमे साथ में हवन कुंड भी है। यह यात्रा पटना से रवाना होकर हाजीपुर होते हुए छपरा पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम होगा। दूसरे दिन यानी तीन जनवरी को यह यात्रा छपरा से सीवान होते हुए गोपालगंज पहुंचेगी जबकि उसके अगले दिन यह रथ बेतिया होते हुए वाल्मीकि नगर पहुंचेगी। पांच जनवरी को यह यात्रा वाल्मीकि नगर से मोतिहारी एवं शिवहर होते हुए पुनौरा धाम पहुंचेगी और वहीं रात्रि विश्राम होगा।

विभिन्न जिलों से होते हुए यह रथ यात्रा गया, अरवल, सासाराम और आरा होते हुए 20 जनवरी को रामकर्म भूमि (विश्वामित्र आश्रम) बक्सर से आशीर्वाद लेकर गाजीपुर, सुल्तानपुर के रास्ते अयोध्या जी के लिए प्रस्थान करेगी। 22 जनवरी को इस यात्रा का समापन अयोध्या जी में होगा। इस रथ रवाना कार्यक्रम में विधान पार्षद सह मुख्य प्रवक्ता जनक चमार, प्रदेश मंत्री संतोष रंजन राय, मनोज शर्मा, प्रवीण चंद्र पटेल, प्रवक्ता राकेश सिंह, अरविंद सिंह, मीडिया सह प्रभारी सुनील सेवक, अमित प्रकाश बबलू, रणवीर कुमार, अशोक भट्ट, राजेश झा, प्रेस पैनलिस्ट पंकज सिंह, पूनम सिंह सहित बड़ी संख्या में नेता, समाजसेवी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कुमार गौतम की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Related Articles

Video thumbnail
ताला मरांडी ने जेएमएम ज्वाइन किया, बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा | Jharkhand LIVE
01:31:40
Video thumbnail
सीट स्कैनर: नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार तो सरायरंजन में विजय चौधरी के सामने क्या हैं चुनौतियां?
01:51:50
Video thumbnail
शहीद सिदो कान्हू जयंती, संथाल को सीएम हेमंत ने दिया 438 करोड़ की सौगात LIVE
37:40
Video thumbnail
क्रांति स्थल पंचकटिया में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते माननीय मुख्यमंत्री Hemant Soren | LIVE
28:16
Video thumbnail
रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें | Jharkhand News | Today News | News @22SCOPE Big News | (11-04-2025)
15:07
Video thumbnail
जयराम ने राज्यपाल से की मुलाकात फिर तत्काल निकल पड़े क्षेत्र, मुलाकात को ले क्यों लग रहे कयास
03:18
Video thumbnail
JSSC कैलेंडर 2025 के आने से आंदोलनरत अभ्यर्थियों को मिली बड़ी राहत, जानिये डिटेल | News 22Scope |
07:37
Video thumbnail
खेल विभाग में सीधी नियुक्ति के नाम पर राज्य के कई लोगों से करोड़ों की ठगी, जानिए पूरा मामला..
06:27
Video thumbnail
कुड़मी समुदाय कर रहा ST सूची में लाने की मांग, राज्य सरकार ने डाली गेंद अब केंद्र के पाले में
03:49
Video thumbnail
मंत्री रामदास सोरेन ने कहा शिक्षकों के पदों को सरेंडर किया है शिक्षकों को नौकरी से बेदखल नहीं...
05:19
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
460,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -