Tuesday, October 21, 2025
Loading Live TV...

Latest News

तेजस्वी का नीतीश पर तंज, कहा- ई गजब आदमी है भाई!!!

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का बयानबाजी का दौर जारी है। बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर चुनावी अभियान के दौरान की गई हरकत पर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि ई गजब आदमी है भाई!!! मुख्यमंत्री अगर स्वस्थ है तो लिखा हुआ भाषण पढ़ ऐसी हरकतें क्यों कर रहे है? मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने औराई विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमा निषाद के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।नीतीश कुमार के सभा के दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला आपको...

प्रशांत ने कहा- समय की कमी की वजह से नहीं लड़ा विधानसभा चुनाव

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जन सुराज के संस्थापक सदस्य व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि समय की कमी की वजह से विधानसभा चुनाव नही लड़ा। प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं अपनी नहीं, बिहार की छवि बनाने आया हूं। उन्होंने कहा कि चुनाव नहीं लड़ने से मेरी छवि पर फर्क नहीं पड़ेगा।पार्टी और उम्मीदवारों को जीताना जरूरी है - प्रशांत किशोर प्रशांत किशोर ने कहा कि समय की कमी की वजह से उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा। पार्टी और उम्मीदवारों को जीताना जरूरी है। हमने अच्छे...

एशिया कप भारत को सौंपे, BCCI ने मोहसिन नकवी को दी चेतावनी

Desk. एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में 28 सितंबर को खेला गया था, जिसमें सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। लेकिन मैच के बाद ट्रॉफी वितरण समारोह में बड़ा विवाद खड़ा हो गया। मैच जीतने के बाद भी भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया। खिलाड़ियों की मांग थी कि ट्रॉफी उन्हें एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के वाइस चेयरमैन द्वारा सौंपी जाए। लेकिन नकवी इस पर सहमत नहीं...

मां के अपमान से आहत पीएम मोदी, बिहार की जनता से कांग्रेस-आरजेडी से जवाब मांगने की अपील

पीएम मोदी बिहार की सभा में भावुक हुए, मां के अपमान पर कांग्रेस-आरजेडी को घेरा और महिलाओं से माफी मांगने की मांग की।


Bihar : पीएम मोदी ने मंगलवार को बिहार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अपनी दिवंगत मां को याद किया और भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि उनकी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, फिर भी कांग्रेस और आरजेडी के मंच से उनके लिए अपमानजनक शब्द कहे गए। इसे उन्होंने असहनीय पीड़ा बताया और कांग्रेस-आरजेडी पर तीखा हमला बोला।

मां को याद कर भावुक हुए मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “मेरी मां ने हमें अत्यधिक गरीबी में पाला। उन्होंने कभी अपने लिए नई साड़ी तक नहीं खरीदी और परिवार के लिए हर पाई बचाई। अब मेरी मां इस दुनिया में नहीं हैं, उन्होंने सौ वर्ष की आयु पूरी करने के बाद हम सबको छोड़ दिया। लेकिन मेरी उस मां को, जिसका राजनीति से कोई संबंध नहीं था, आरजेडी-कांग्रेस के मंच से भद्दी गालियां दी गईं। यह बहुत कष्ट देने वाला है।”

उन्होंने कहा कि मां को गाली देने वालों को वे व्यक्तिगत रूप से माफ कर सकते हैं, लेकिन भारत की धरती और बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी।

कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा वार

प्रधानमंत्री ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस को बिहार की महिलाओं और देश की सभी माताओं-बहनों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दलों ने हमेशा महिला आरक्षण का विरोध किया और महिलाओं को आगे बढ़ने से रोकने का काम किया।

मोदी ने कहा, “आरजेडी को सत्ता से दूर रखने में बिहार की महिलाओं की अहम भूमिका रही है। यही कारण है कि ये दल महिलाओं से बदला लेना चाहते हैं।”


Key Highlights

  • पीएम मोदी बिहार की सभा में मां को याद कर भावुक हुए

  • कांग्रेस-आरजेडी पर मां का अपमान करने का आरोप लगाया

  • महिलाओं से माफी मांगने की मांग की

  • कांग्रेस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अपमान का भी आरोप लगाया

  • नारी शक्ति सशक्तिकरण को NDA का बड़ा लक्ष्य बताया

  • स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के लिए अपील की


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान करने का आरोप

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आदिवासी समाज से आने वाली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भी अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति यह रवैया कांग्रेस और आरजेडी की सोच को उजागर करता है।

महिलाओं के सशक्तिकरण का संकल्प

सभा में प्रधानमंत्री ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि एनडीए सरकार का सबसे बड़ा लक्ष्य नारी शक्ति का सशक्तिकरण है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना माताओं-बहनों के आशीर्वाद के बिना पूरा नहीं हो सकता।

उन्होंने लोगों से अपील की कि हर घर में स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं और नारी शक्ति के योगदान को और मजबूत बनाएं।

जनता से अपील

मोदी ने कहा कि जहां भी कांग्रेस और आरजेडी के नेता जाएं, जनता उनसे जवाब मांगे कि उन्होंने उनकी मां का अपमान क्यों किया। उन्होंने कहा कि यह बिहार की माताओं और छठी मैया का भी अपमान है, जिसके लिए जनता को जवाब मांगना चाहिए।

Related Posts

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद, अमरपुर में प्रशासन...

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद, अमरपुर में प्रशासन का सघन वाहन जांच अभियान बांका : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह...

अररिया में डूबने और करंट लगने से पिता पुत्र सहित पांच...

अररिया में डूबने और करंट लगने से पिता पुत्र सहित पांच की मौत से मचा कोहराम, गांव में पसरा मातम अररिया : जिले में अलग...

मोतिहारी में टिकट वितरण धांधली पर भड़के राजद कार्यकर्ता, पार्टी दफ्तर...

मोतिहारी में टिकट वितरण धांधली पर भड़के राजद कार्यकर्ता, पार्टी दफ्तर में किया तोड़फोड़ और आगजनी मोतिहारी: राजद में टिकट बंटवारे को लेकर लगातार विरोध...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel