पटना : जदयू कोटे से बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने आज एक बड़ी बात कह दी है। उन्होंने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है। मदन सहनी ने मीडिया से बाचतीत में कहा कि बीजेपी कुछ भी कर लें बिहार का यादव समाज सीएम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के साथ हैं।
एमपी के सीएम मोहन यादव आज बिहार दौरे पर हैं। ऐसे में लगातार बीजेपी के दावा कर रही है कि यादव समाज के वोट की सेंधमारी करने में बीजेपी सफल होगी। वहीं 24 जनवरी को जदयू की तरफ से पटना के वेटनरी ग्राउंड में कर्पूरी ठाकुर बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है। दूसरी तरफ बीजेपी भी उसी दिन कार्यक्रम कर रही है। वहीं लालू यादव ने अयोध्या जाने से साफ इंकार किया है।
अविनाश सिंह की रिपोर्ट