Madhepura: रूपये के लेनदेन में दोस्त ने ले ली जान, परिजनों ने कहा ‘आरोपी है नशे का सौदागर’

Madhepura

मधेपुरा: मधेपुरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां महज रूपये की लेनदेन में दोस्त ने ही एक दोस्त की हत्या कर दी। मामला मधेपुरा के गम्हरिया थाना क्षेत्र के हरिद्वार टोला की है जहां एक युवक का शव झाड़ी से बरामद किया गया। शव बरामद होने की सूचना पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और छानबीन में जुट गई। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या चाकू से गोद कर की गई है।

मृतक की पहचान गम्हरिया थाना क्षेत्र के हरिद्वार टोला वार्ड संख्या 3 निवासी राजदीप कुमार उर्फ़ बाबु साहब के रूप में की गई। मामले में परिजनों ने बताया कि रूपये के लेनदेन में युवक की हत्या की गई है। मृतक के मौसा ने कहा कि राजदीप ने पड़ोस में रहने वाले एक दोस्त शिवम कुमार को 60 हजार रुपया कर्ज दिया था। उसने कुछ ही दिनों में रूपये वापस करने की बात कही थी लेकिन वह रूपये वापस नहीं कर रहा था। काफी दबाव बनाने पर उसने गुरुवार को राजदीप को घर से बुलाया और बाइक से कहीं ले गया।

उधर ही उसने उसकी हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया। उसके जाने के बाद से परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। परिजनों के आरोप के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और आरोपी शिवम को गिरफ्तार भी कर लिया है। फ़िलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। मृतक के परिजनों ने बताया कि आरोपी शिवम शराब समेत कई तरह के मादक पदार्थों का कारोबार करता है और वह पहले भी जेल जा चुका है। मामले में मधेपुरा के एसपी संदीप सिंह ने परिजनों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  Samastipur में बच्ची का शव मिलने से सनसनी, दो पहले हो गई थी गायब

मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट

Madhepura Madhepura Madhepura Madhepura

Madhepura

Share with family and friends: