Highlights
मधेपुरा और सारण में पहले चरण में होंगे विधानसभा चुनाव , आज से लागू हुई आदर्श आचार संहिता
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इस बार 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान कराया जाएगा। मधेपुरा जिले की चारों सीटें आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर और मधेपुरा पहले चरण में शामिल हैं, जहां 6 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।
जिलाधिकारी तरनजोत सिंह और पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर चुनाव संबंधी जानकारी दी। डीएम ने बताया कि जिले में कुल 13,61,867 मतदाता हैं, जिनमें 7,11,281 पुरुष, 6,49,379 महिला और 1174 सर्विस वोटर शामिल हैं। नामांकन दाखिल करने की थी 10 से 17 अक्टूबर तक है। नाम वापसी की तिथि 20 अक्टूबर तथा मतदान की तिथि 6 नवंबर है।
वहीं सारण जिले में भी पहले चरण में ही होगा मतदान । इस संबंध में जिलाधिकारी अमन समीर और एसएसपी कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव कार्यक्रम और सुरक्षा तैयारियों की जानकारी दी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सारण में कुल 29 लाख से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग । सारण के 10 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 3,510 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 29,06,730 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है। सार्वजनिक स्थलों पर राजनीतिक पोस्टर और बैनर लगाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
डीएम अमन समीर ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत चुनाव पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जाएगा ।
ये भी पढे : तेजस्वी ने किया ट्वीट, कहा- 14 नवंबर की तारीख को कर लें याद
रमण कुमार और मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट