परिवार नियोजन पखवाड़ा का शुभारंभ, मधुबनी सिविल सर्जन ने दिखाई हरी झंडी
मधुबनी : जिले में परिवार नियोजन पखवाड़ा की शुरूआत की गई जिसके तहत सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ को रवाना किया।
जागरूकता कार्यक्रम में विभाग के कर्मचारी भी रहे शामिल
इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि जिले के सभी अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से जागरूकता फैलाई जाएगी। परिवार नियोजन के फायदे बता कर पुरूष और महिलाओं को प्रेरित किया जा रहा है।
परिवार नियोजन के लाभार्थियों को सहयोग राशि भी दी जाती है
वहीं इसके तहत लाभार्थी को सरकार के द्वारा सहयोग राशि भी दी जाती है परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा के तहत महिला बंध्याकरण, पुरुष बंध्याकरण एवं कई माध्यमों से इस पर नियंत्रण किया जाता है।
ये भी पढ़े : सीमांचल की जीत पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा – बिहार के बाद अब यूपी चुनाव में दिखेगा दमखम
अमर कुमार कर्ण की रिपोर्ट
Highlights

