मधुबनी आज मना रहा है 52वां स्थापना दिवस, DM ने किया शुभारंभ

मधुबनी आज मना रहा है 52वां स्थापना दिवस, DM ने किया शुभारंभ

मधुबनी : मधुबनी जिला आज यानी एक दिसंबर को 52वां स्थापना दिवस मना रहा है। जिले के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने मधुबनी स्थापना दिवस का केक काटकर एवं गुब्बारा उड़ाकर शुभारंभ किया। उसके उपरांत जिला पदाधिकारी के द्वारा जिले के सभी स्टालों पर निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जल ही जीवन है, जीवन में जल का काफी महत्व है, इसलिए पानी की बचत हर व्यक्ति जरूर करें।

डीएम ने कहा कि जल की महत्ता और इसके संरक्षण की आवश्यकता को समझना बहुत जरूरी है। हमें जल को व्यर्थ नहीं करना चाहिए और जल का सही तरीके से उपयोग करना चाहिए। ताकि यह अनमोल संसाधन आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रह सके। मधुबनी के वाटसन प्लस टू स्कूल के प्रांगण में दो दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है। इसके तहत कई चर्चित संस्कृति कलाकार भी आज संध्या एवं काल संध्या में शामिल होंगे।

यह भी पढ़े : मुद्रा एक्सचेंज व्यापारी से तीन लाख लूट मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

यह भी देखें :

अमर कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: