Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

Ranchi से इस दिन से होगा महाकुम्भ स्पेशल अतिरिक्त ट्रेन का परिचालन…

Ranchi : महाकुम्भ मेले में दिनो दिन बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए रेलवे ट्रेनों की संख्या को बढ़ाने पर जोर दे रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ट्रेन संख्या 08067/08068 रांची-टूण्डला-रांची अतिरिक्त महाकुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने वाली है। इस ट्रेन का परिचालन 5 फरवरी से रांची रेलवे स्टेशन से होने वाली है।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : आज धनबाद दौरे पर रहेंगे सीएम हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन, जेएमएम के… 

Ranchi : 5 फरवरी से सुबह 8 बजे खुलेगी ट्रेन

यह ट्रेन 5 फरवरी से सुबह 8 बजे खुलेगी और 9:03 बजे मूरी, 10:45 बजे बरकाकाना आगमन, 13:20 बजे डाल्टनगंज आगमन, 17:05 बजे सासाराम आगमन, 20:00 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय आगमन, 23:10 बजे प्रयागराज आगमन, 02:00 बजे गोविन्दपुरी आगमन, 06:30 टूण्डला आगमन होगा।

ये भी पढ़ें- Latehar Accident : दो मालवाहक वाहनों में भीषण टक्कर में चली गई एक की जान, ट्रक के अंदर ही… 

वहीं 10 फरवरी को यह ट्रेन टूण्डला से रांची के लिए प्रस्थान करेगी और 12:30 बजे रांची पहुंचेगी। हालांकि यह ट्रेन सिर्फ एक ट्रिप मारेगी। ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे जिसमें सामान्य श्रेणी के 04 कोच, एसएलआरडी के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 10 कोच, एसी टियर-2 का एक कोच, एसी टियर-3 का तीन कोच शामिल होंगे।

 

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...