Latehar Accident : लातेहार के चंदवा में आज अहले सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी है जहां दो मालवाहक ट्रकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण दुर्घटना में एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई जबकि एक का शव ट्रक के अंदर ही फंसी हुई है।
Latehar Accident : दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे
घटना आज अहले सुबह रांची मेदिनीनगर मुख्य सड़क पर चंदवा के पास की बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से राहत कार्य में जुट गई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
ये भी पढ़ें- Good News : झारखंड को जल्द मिलने वाली है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन…
घटना में एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे ट्रक का ड्राइवर गाड़ी के अंदर ही फंसा हुआ है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है वहीं ट्रक में फंसे ड्राइवर को निकालने के लिए राहत कार्य में जुट गई है।