RJD के हो गए महबूब, कहा ‘समझ नहीं आया क्यों कटा मेरा टिकट, तेजस्वी ने….

RJD

पटना: चिराग पासवान की पार्टी को बड़ा झटका लगा है जब खगड़िया के लोजपा सांसद महबूब अली कैसर ने पार्टी छोड़ कर लालटेन थाम लिया है। पूर्व उप मुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महबूब अली कैसर को राजद की सदस्यता दिलाई। इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने एक बार फिर जहां इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया वहीं वे भाजपा और जदयू पर हमलावर भी बने रहे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि आज महबूब अली कैसर जी ने बहुत अच्छा निर्णय लिया है। आज यह मैसेज पूरे देश में जा रहा है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार हमारे लिए आदरणीय हैं। वे मेरे या हमारे परिवार के लिए जो कुछ भी बोलेंगे उसको हम आशीर्वाद के रूप में लेंगे। ये सब बात पारिवारिक है।

वे हमारे पापा के मित्र हैं और आजकल वे हाईजैक हो गए हैं। कुछ लोगों ने उन्हें हाईजैक कर लिया है। तेजस्वी ने कहा उनके इस बात पर हम कोई जवाब नहीं देंगे बस ईश्वर से मनाएंगे कि जहां भी रहें वे खुश रहें। हम जब साथ थे तो उनके बेटे के तरह उनके साथ रहे, हम कुछ बोल ही नहीं सकते उनके बारे में।

इसके साथ ही तेजस्वी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि भाजपा ने लोगों को जुमले की बरसात कर लोगों को बहा दिया है। इस बार चुनाव में मोदी मुद्दा नहीं हैं, इस बार मुद्दा लोगों की है। मोदी जी बताएं कि उन्होंने बिहार के लिए क्या किया? भाजपा के घोषणा पात्र में बिहार के हित में एक भी काम नहीं है। इस बार मोदी जी के झूठ के पहाड़ को जनता ढहा देगी।

वहीं लोजपा से राजद की सदस्यता लेने के बाद खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर ने कहा कि हमने पूरी ईमानदारी से पार्टी में अपना कर्तव्य का निर्वहन किया बावजूद इसके हमारा टिकट काट दिया गया। मुझे आज तक समझ ही नहीं आया कि आखिर मेरा टिकट क्यों कटा? उसके बाद मुझे गद्दार भी कहा गया जो मेरे लिए काफी तकलीफ देह था, जबकि गद्दारी मैंने नहीं बल्कि चिराग पासवान ने किया है। अब हम राजद के साथ हैं और इस पार्टी के लिए जान लगा देंगे।

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- BPSC परीक्षा पेपर लीक के पांच आरोपी गिरफ्तार, EOU की टीम ने उज्जैन में दबोचा

RJD

RJD
RJD
RJD
RJD

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img