Sunday, September 28, 2025

Related Posts

मैया योजना अपडेट: झारखंड सरकार 2 से 10 जुलाई के बीच 12 जिलों की महिलाओं को भेजेगी 10वीं और 11वीं किस्त, जानें किसे मिलेगा ₹5000 का लाभ

रांची: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मैया योजना को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। राज्य की हेमंत सोरेन सरकार जुलाई के पहले सप्ताह में लाभुक महिलाओं के खातों में योजना की 10वीं और 11वीं किस्त की राशि ट्रांसफर करने जा रही है। इस बार जिन 12 जिलों में आवेदनों का सत्यापन पूर्ण हो चुका है, वहां की महिलाओं को एक साथ दो किस्तों का लाभ मिलेगा। प्रत्येक लाभुक महिला को ₹2500 की दो किस्तों यानी कुल ₹5000 की राशि उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन 12 जिलों में पहले चरण में भुगतान किया जाएगा, उनमें रांची, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम), धनबाद, देवघर, बोकारो, लोहरदग्गा, गुमला, जामताड़ा, सिमडेगा, चतरा, पाकुड़ और गढ़वा शामिल हैं। इन जिलों में सत्यापन का काम पहले ही पूरा हो चुका है और आवेदनों में पाई गई सभी त्रुटियों को भी दुरुस्त कर लिया गया है। यही वजह है कि इन जिलों की लाभुक महिलाओं को सबसे पहले भुगतान किया जाएगा।

योजना से जुड़ी ताजा जानकारी के अनुसार, 2 जुलाई से लेकर 10 जुलाई के बीच 52 लाख महिलाओं के खातों में यह राशि ट्रांसफर की जाएगी। जिन महिलाओं के आवेदन पूरी तरह वैध पाए गए हैं, उन्हें तय समय पर किस्तों का भुगतान मिलना तय है। इन लाभार्थियों को मई माह की 10वीं किस्त और जून माह की 11वीं किस्त एक साथ दी जाएगी।

हालांकि, झारखंड के बाकी 12 जिलों में अभी आवेदनों का सत्यापन कार्य जारी है, इसलिए वहां की लाभुक महिलाओं को फिलहाल केवल 10वीं किस्त की राशि यानी ₹2500 ही ट्रांसफर की जाएगी। जब तक दस्तावेजों की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक वहां दो किस्तों का एक साथ भुगतान संभव नहीं है।

गौरतलब है कि योजना की शुरुआत में राज्य सरकार के पास लाभुक महिलाओं की संख्या लगभग 60 लाख थी। लेकिन समय के साथ फर्जीवाड़े और अपात्र लाभार्थियों की पहचान के बाद बड़ी संख्या में महिलाओं को सूची से बाहर कर दिया गया। कई जिलों में छानबीन के बाद ऐसे आवेदन पाए गए जो या तो त्रुटिपूर्ण थे या योजना के मानकों के अनुरूप नहीं थे। इस कारण अब योजना से जुड़ी महिलाओं की संख्या घटकर 52 लाख रह गई है।

सरकार की ओर से जारी की गई प्रक्रिया के तहत पात्र महिलाओं को ही योजना का लाभ मिलेगा। अपात्रों को सूची से हटाया जा रहा है, ताकि योजना का वास्तविक लाभ सही लाभुकों तक पहुंचे। सत्यापन कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ चल रहा है और जैसे-जैसे अन्य जिलों में यह प्रक्रिया पूरी होगी, वैसे-वैसे वहां भी 11वीं किस्त की राशि भेजी जाएगी।

कुल मिलाकर, जुलाई के पहले हफ्ते में झारखंड की 52 लाख महिलाओं को राहत मिलने जा रही है। इनमें से 12 जिलों की महिलाओं को एक साथ ₹5000 की दो किस्तें मिलेंगी, जबकि बाकी जिलों में फिलहाल केवल 10वीं किस्त ही भेजी जाएगी। राज्य सरकार ने यह कदम आवेदनों की सघन जांच और पारदर्शी वितरण सुनिश्चित करने के लिए उठाया है। योजना से जुड़ी आगे की हर जानकारी हम समय-समय पर आपके साथ साझा करते रहेंगे।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe