Saturday, September 27, 2025

Related Posts

गिर गया Maiyan Samman Yojna का पैसा, इतने लाख …

Ranchi : रांची जिला की 431393 (चार लाख 31 हजार 393) महिलाओं को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना (Maiyan Samman Yojna) अंतर्गत लाभान्वित हुईं हैं। इनमें 308282 लाभुकों को आधार बेस्ड एवं 123111 लाभुकों को बैंक अकाउंट बेस्ड उनके बैंक खाते में सम्मान राशि स्थानांतरित की गयी है।

ये भी पढ़ें- Bokaro : विस्थापित आंदोलन में मृतक को दी गई अंतिम विदाई, गूंजे “प्रेम महतो अमर रहें” के नारे… 

Maiyan Samman Yojna 3 महीने की एकमुश्त ₹7500 राशि बैंक खाते में की गयी स्थानांतरित

योजना अंतर्गत जिला के सभी 431393 लाभुकों के खाते में जनवरी, फरवरी एवं मार्च महीने की एकमुश्त ₹ 7500 सम्मान राशि बैंक खाते में स्थानांतरित की गयी है। होली से पहले 308282 लाभुकों को आधार बेस्ड योजना की सौगात दी गयी थी। इसके बाद 123111 लाभुकों को बैंक अकाउंट बेस्ड उनके बैंक खाते में सम्मान राशि ट्रांसफर की गयी है।

ये भी पढ़ें- Ranchi पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा बेचते तीन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, बोरे में… 

अप्रैल महीने से योजना अंतर्गत आधार लिंक्ड बैंक खाते में ट्रांसफर की जायेगी सम्मान राशि

झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत अप्रैल 2025 से लाभुकों आधार लिंक्ड बैंक खाते में पेमेंट किया जायेगा। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जिला के सभी लाभुकों को अपना आधार बैंक से लिंक कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि उन्हें योजना का लाभ निरंतर मिलता रहे।

ये भी पढ़ें- Bokaro : विस्थापित आंदोलन में मृतक को दी गई अंतिम विदाई, गूंजे “प्रेम महतो अमर रहें” के नारे… 

साथ ही उन्होंने जिला के सभी बीडीओ-सीओ को सत्यापन फॉर्म उपलब्ध कराने और नियमानुसार सत्यापन कराने के निर्देश दिये हैं। शहरी क्षेत्र के अंचल अधिकारी को सीडीपीओ या समाज कल्याण शाखा से समन्वय स्थापित करते हुए सत्यापन फॉर्म उपलब्ध कराने और नियमानुसार सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Ranchi में रामनवमी पर ड्राई डे का ऐलान, डीसी का शख्त आदेश यदि शराब बेचा तो… 

साइबर अपराधियों के चंगुल में न आयें लाभुक, रहें सर्तक-उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजंत्री एक बार फिर से योजना के सभी लाभुकों को भी साइबर अपराधियों से सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि अपने बैंक डिटेल एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज साझा करने के दौरान पूरी सावधानी बरतें, साइबर अपराधियों के चंगुल में न आयें।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe