पश्चिम चंपारण : लौरिया मद्य निषेध विभाग और लौरिया थाना के संयुक्त छापेमारी के दौरान बड़ी कार्रवाई की है। पंजाब से एक ट्रक जिसका नंबर MH 12UM8545 है। लाई जा रही शराब की बड़ी खेप को छापेमारी के दौरान पकड़ा गया।
बताया जा रहा है की पंजाब राज्य से एक ट्रक पर लदा हुआ एक बड़ी शराब की खेप मधुबनी जिले के झंझारपूर जा रही थी। जिसे मद्य निषेध विभाग और लौरिया थाना के संयुक्त छापेमारी के दौरान लौरिया से बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि 500 पेटी ट्रक पर लदा था जिसमें लगभग 4400 सौ लीटर शराब बरामद हुआ है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और उप चालक की घटनास्थल से ही पकड़ लिया है।
राजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


