27.09.2024 की झारखंड की प्रमुख खबरें

27.09.2024 की झारखंड की प्रमुख खबरें

जेएसएससी कार्यालय के बाहर निषेधाज्ञा लागू: सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी के विरोध में छात्र उग्र

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की सीजीएल परीक्षा में पेपर लीक और अन्य गड़बड़ियों के आरोपों के चलते छात्रों का जमावड़ा बढ़ गया है। इसे देखते हुए प्रशासन ने नामकुम, रांची में जेएसएससी कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। बिना अनुमति के किसी भी तरह के धरना-प्रदर्शन, जुलूस, रैली और आमसभा पर रोक लगा दी गई है।

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट: सात जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण झारखंड के सात जिलों—गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य जिलों में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

वायरल हुआ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हमशक्ल का वीडियो: सोशल मीडिया पर चर्चा

सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हमशक्ल मुन्ना लोहरा का वीडियो वायरल हो रहा है। मुख्यमंत्री ने खुद उनसे मुलाकात की और तस्वीरें साझा की। मुन्ना लोहरा एक पेशेवर कलाकार हैं और सीएम सोरेन को अपना आदर्श मानते हैं।

नाबालिग आदिवासी छात्रा से रेप: आरोपी गिरफ्तार, पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज

रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग आदिवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी सज्जाद अंसारी ने छात्रा को अपने घर ले जाकर रेप किया और धमकी दी कि घटना की जानकारी किसी को देने पर उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ में जान गंवाने वालों के परिवार को मिलेगा मुआवजा

झारखंड में उत्पाद सिपाही भर्ती की दौड़ के दौरान हुई अभ्यर्थियों की मौतों के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुआवजे के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। अब तक इस भर्ती प्रक्रिया में 17 युवकों की मौत हो चुकी है। सरकार ने भर्ती प्रक्रिया के नियमों में भी बदलाव का निर्णय लिया है।

बिहार में जितिया पर्व के दौरान हादसे: नहाने के दौरान 12 से अधिक बच्चों की मौत

बिहार के विभिन्न जिलों में जितिया पर्व के दौरान स्नान करते समय 12 से अधिक बच्चों की डूबने से मौत हो गई। औरंगाबाद जिले में सबसे ज्यादा आठ बच्चों की मौत हुई है। यह हादसे नदी, तालाब और जलाशयों में स्नान के दौरान हुए।

नक्सल इलाकों में सामुदायिक पुलिसिंग के लिए पुलिस ने मांगे 30 वाहन

झारखंड के नक्सल प्रभावित और संवेदनशील इलाकों में सामुदायिक पुलिसिंग के प्रचार-प्रसार के लिए पुलिस को 30 वाहनों की जरूरत है। पुलिस मुख्यालय ने राज्य सरकार से इन वाहनों की मांग की है ताकि जनसंपर्क बढ़ाने और सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाई जा सके।

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका: नेता प्रतिपक्ष ने जांच की मांग की

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को लेकर गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी ने सीएम हेमंत सोरेन से मामले की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने परीक्षा में दोहराए गए प्रश्नों को लेकर संदेह जताया है।

धनबाद रेल मंडल में मालगाड़ी हादसा: वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें प्रभावित

धनबाद रेल मंडल के तुपकाडी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे बोकारो-गोमो रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। हादसे के कारण वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया।

होमगार्ड जवानों के एरियर मामले में वित्त विभाग से सलाह ले रहा गृह विभाग

होमगार्ड जवानों को समान कार्य के लिए समान वेतन दिए जाने के आदेश के बाद उनके एरियर के भुगतान के लिए गृह विभाग ने वित्त विभाग से सुझाव मांगा है। हाई कोर्ट ने 2017 से वेतन के लाभ देने का आदेश दिया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी निर्देश जारी किए हैं।

आरएसएस की तुलना चूहों से की सीएम हेमंत सोरेन ने, राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का लगाया आरोप

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आरएसएस की तुलना चूहों से करते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से इन तत्वों से सावधान रहने की अपील की और राज्य की एकजुटता बनाए रखने की बात कही।

झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षित अधिकारी का रिजल्ट जारी

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने औद्योगिक प्रशिक्षित अधिकारी नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच के बाद यह परिणाम घोषित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने असम के सीएम को लिखा पत्र: झारखंड मूल के आदिवासियों को एसटी का दर्जा देने की मांग

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने असम के मुख्यमंत्री हेमंता विश्वा शर्मा को पत्र लिखकर असम के चाय बागानों में काम करने वाले झारखंड मूल के आदिवासियों को एसटी का दर्जा दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इन आदिवासियों के पूर्वज झारखंड से असम गए थे और अब तक ओबीसी का दर्जा मिलने से उन्हें कई सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है।

बिहार में जितिया पर्व के दौरान 12 बच्चों की डूबने से मौत:

अलग-अलग जिलों में जितिया पर्व के दौरान स्नान करते समय 12 से अधिक बच्चों की डूबने से मौत हो गई। सबसे ज्यादा हादसे औरंगाबाद जिले में हुए जहां आठ बच्चों की जान चली गई।

नक्सल इलाकों में सामुदायिक पुलिसिंग के लिए पुलिस को वाहन की जरूरत:

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जनसंपर्क बढ़ाने और जागरूकता फैलाने के लिए झारखंड पुलिस ने राज्य सरकार से 30 वाहन मांगे हैं।

 

Share with family and friends: