देवघर में बड़ा रेल हादसा, ट्रक से टकराई पैसेंजर ट्रेन, बाल-बाल बचे यात्री

देवघर में बड़ा रेल हादसा, ट्रक से टकराई पैसेंजर ट्रेन, बाल-बाल बचे यात्री

देवघर : मंगलवार को देवघर में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई। ट्रक भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि, राहत की बात यही है कि हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। हादसा हावड़ा-नई दिल्ली रेलखंड पर नावाडीह रोहिणी के समीप झाझा में हुआ। ट्रक और ट्रेन के बीच हुई टक्कर के बाद हावड़ा-नई दिल्ली रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। घटना को लेकर रेल सूत्रों और स्थानीय लोगों ने बताया कि गेटमैन की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। घटना के बाद गेटमैन फरार है।

वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का चालक और खलासी भी मौके से फरार हो गया। ट्रेन हादसे की सूचना मिलने के बाद वरीय रेल अधिकारियों समेत जसीडीह आरपीएफ, जीआरपी और जसीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। ट्रैक को दुरुस्त किया जा रहा है। वहीं मौके पर पहुंचे रेलवे डिविजन आसनसोल की अधिकारी वंदना कुमारी और आरपीएफ कमांडेंट राहुल राज ने घटना को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के आगमन के बाद भी रेलवे फाटक को खुला छोड़ दिया गया था। इसी समय एक ट्रक रेलवे लाइन क्रॉस करने लगी। इसी दौरान ट्रेन ने ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। हादसे के बाद इस रूट पर रेलवे परिचालन ठप हो गया है।

यह भी पढ़े : नाबालिग बच्चे का अपहरण, घर में मिले बम

यह भी देखें :

धीरज कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: