Rail Accident : देश में ट्रेन हादसा रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में ट्रेन हादसा देखने को मिल रहा है। ताजा घटना बिहार से आ रही है। दीनदयाल उपाध्याय-पटना रेलखंड पर बड़ा रेल हादसा हुआ है। मगध एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे दो हस्सों में बंट गई। डुमरांव और रघुनाथपुर स्टेशन के बीच हादसा हुआ है। हादसे से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मिली सूचना के अनुसार, किसी तरह की जान माल की क्षति नहीं हुई है। फिलहाल बक्सर-पटना रेलखंड पर रेल परिचालन बाधित है।
Rail Accident :
गौरतलब है कि मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली से पटना जा रही थी। ट्रेन संख्या 20802 डाउन डुमरांव रेलवे स्टेशन से आठ मिनट के विलंब से सुबह 11:00 बजे चली थी। 11.06 बजे यह ट्रेन टुड़ीगंज स्टेशन से आगे बढ़ी। करीब एक मिनट के बाद ही यह हादसा हो गया। मिल रही जानकारी के मुताबिक, किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई है। वहीं, घटनास्थल के लिए रेलवे के अधिकारियों के साथ-साथ जीआरपी और आरपीएफ पुलिस पहुंच गई है। रेल मंत्रालय ने हादसे की जांच के आदेश देकर जांच रिपोर्ट तलब कर ली है।
यह भी देखें :
Rail Accident:
रेलवे की तरफ से बताया जा रहा है कि कपलिंग टूटने की वजह से या हादसा हुआ है। इसके बाद तेज झटके के साथ ट्रेन रुक गई। इस दुर्घटना (Rail Accident) के बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही दानापुर कंट्रोल के अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली उनके बीच भी हड़कंप मच गया। तुरंत ही बक्सर रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार के निर्देश पर मौके पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम भेजी गई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सहूलियत के लिए हर तरीके से तत्पर है।
यह भी पढ़े : एक सरदार ने गुरुद्वारा साहब के लंगर इंचार्ज को दी धमकी
धीरज कुमार की रिपोर्ट
Highlights