Saturday, July 12, 2025

Related Posts

MALLIKARJUN KHARGE : अगर बीजेपी जीतेगी तो अगली बार से देश में चुनाव ही नहीं होंगे….

कांग्रेस अध्यक्ष MALLIKARJUN KHARGE ने बरही में कहा कि संविधान और लोकतंत्र खतरे में है. आजादी के पहले हम गुलाम थे. आदिवासी दलित पिछड़े गुलाम थे. बीजेपी की सरकार में भी गुलाम हैं. आज हमारी गठबंधन मजबूत है. यहां पर हेमंत सोरेन और दूसरे पार्टियों के साथ हमारा गठबंधन है. गठबंधन हमने इसलिए किया क्योंकि बीजेपी को मोदी को हराना है.

ये कह रहे हैं अबकी बार 400 पार अब आएँगे कहां 400 पार .ये पंजाब में राजस्थान में छत्तीसगढ़ में एमपी में तेलांगना में कम हो रहे हैं. हर जगह कम हो रहे हैं. तो कहां से 400 पार .बीजेपी वाले लोगों को गुमराह करने कर रहे हैं.

MALLIKARJUN KHARGE : अगर बीजेपी जीतेगी तो अगली बार से देश में चुनाव ही नहीं होंगे –

इस बार बीजेपी मोदीजी हार रहे हैं. खड़गे ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर बीजेपी पर हमला बोला कहा बीजेपी ने हेमंत सोरेन से कहा था आप हमारे साथ रहते जेल नहीं जाते. मैं तारीफ करता हूं हेमंत सोरेन की उन्होंने झुकना मंजूर नहीं किया था.

2024 के चुनाव में हमारे जितने भी नेता लोग जो अनावश्यक बगैर कानून जेल में डाला है हम सबको छुड़ाएंगे. मैं बता रहा हूं अगर बीजेपी जीतेगी तो अगली बार चुनाव देश में नहीं होंगे. बीजेपी के नेता लोग हुकूमशाह हैं.

MALLIKARJUN KHARGE